परवेज अख्तर/सिवान : सिवान लोकसभा 12 मई को चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर विद्यालय के बच्चों द्वारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें मतदाता जागरूकता के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने रंंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। छात्राओं ने मतदाताओं के जागरूकता के लिए नशाबंदी, बाल विवाह, प्राकृतिक का कागजों पर चित्रकला बनाई, जो काफी आकर्षक दिख रही थी। छात्राओं ने विभिन्न विद्यालयों में प्रभातफेरी, शपथ, साइकिल रैली, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित की। बीईओ अजय कुमार ने बताया कि विद्यालयों में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है।
मतदाताओं में वोट के प्रति जागरूकता लाने को ले छात्राओं ने बनाई रंगोली
विज्ञापन