परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर डीआइजी सारण विजय कुमार ने थाना परिसर में सोमवार की शाम निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण से चुनाव कराने को लेकर थानेदारो को कई निर्देश दिए। चुनाव में थाने क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या, सीसीए, 107 पंचायतों की संख्या, बूूूथों के आसपास गड़बड़ी करने वाले, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी की गिरफ्तारी आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी को अगल-अलग बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। डीआइजी ने थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी ली। हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर एसपी नवीनचंद्र झा, एसडीपीओ महाराजगंज हरेश शर्मा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर सहित सिवान एवं छपरा के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
विज्ञापन