परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में समन्वयकों की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय के कमजोर छात्राओं को वर्ग छह एवं सात में मेंं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने में सहयोग करने पर चर्चा हुई। बताया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका में नामांकन शुरू हो गई है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों से सहयोग कर नामांकन सुनिश्चित कराने का आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया, जिसमें कस्तूरबा विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं में पोशाक राशि, छात्रवृत्ति, नि:शुल्क पाठयपुस्तक, दैनिक दिनचर्या में उपयोग करनेवाली सामग्रियों को नि:शुल्क देने की व्यवस्था सहित सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई। बैठक में बीआरपी अवधकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, हरिचरण यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, समन्वयक विनय कुमार, विनय कुमार प्रसाद, उमेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन शुरू
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													