परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र के लहेजी निवासी नारायण प्रसाद सोमवार की संध्या अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गए। वे सिवान से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी गाड़ी के अनियंत्रित होने से गिर गए। उनका इलाज सदर अस्पता में कराया गया।
विज्ञापन
















