विद्यालय में बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच मारपीट, छात्र का भाई घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक छात्र का भाई का सर फट गया, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। वर्ग से बच्चे निकलकर भागने लगे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह प्रार्थना के बाद वर्ग 8 में आगे के बेंच पर बैठने को ले छात्रों के बीच विवाद हो गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र का झोला बेंच से बाहर फेंक दिया। सिहौता निवासी छात्र रोहित कुमार ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पर रोहित के मित्रों ने दुधी टोला निवासी छात्र विशाल कुमार की भी जमकर पिटाई कर दी। विशाल की पीटे जाने की खबर मिलते ही उसका बड़ा अरविंद कुमार विद्यालय पहुंचा तो आक्रोशित छात्रों ने उसकी भी पिटाई क दी। इस दौरान अरविंद कुमार का सर फट गया। इस दौरान विद्यालय में अफरातफरी मच गई और बच्चे वर्ग से भागने लगे सूचना मिलते ही काफी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुंच गए। वहीं घायल अरविंद कुमार को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका पर शिथिलता एवं विधि-व्यवस्था ठीक नहीं रखने का आरोप लगाया और कहा कि यही कारण है विद्यालय में आए दिन हो हंगामा एवं बच्चों में मारपीट की घटना होती रहती है। वहीं प्रधानाध्यापिका सीमा सिन्हा का कहना था किमेरी छवि धूमिल करने के लिए विद्यालय के ही कुछ शिक्षकों द्वारा बच्चों में अनावश्यक भ्रम फैलाकर हो हल्ला कराया जा रहा है। इसकी शिकायत बीईओ से की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali