कई चर्चित जदयू नेताओं ने पार्टी छोड़ कर राजद का थामा दामन
फूल-माला पहना किया गया स्वागत्
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जब खुदा ही अपने रूठे हो तो दिल की जलन का क्या होगा,और जब बाग़ का माली दुश्मन हो तो अहले चमन का क्या होगा”! यह उक्त बातें जदयू से नाराज होकर पार्टी से त्याग पत्र सौंपने के बाद व राजद का दामन थामते ही पत्रकारों से वार्ता के दौरान जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिजय कुशवाहा ने कही।उन्होंने कहा की भाजपा के गोद में बैठी जदयू को जात नहीं सिर्फ जमात से मतलब है।यह पार्टी आरएसएस के गोद में बैठ कर सतरंगी चाल चल कर पूरे राज्य को जात -पात के नाम पर बांट रही है।दूसरी ओर उन्होंने कहा की जो लोग दिन भर फूलों को पैरों तले कुचल कर चलते है और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते है।वैसे लोगों पर कभी भरोसा नही किया जाता है।उन्होंने कहा की जनता सब कुछ समझ चुकी है अब जनता किसी के बहकावे में आने वाली नही है।आम से लेकर खास तक लोग बदलाव के मुंड में है।उन्होंने जदयू के शीर्ष नेताओं पर जमकर प्रहार करते हुए कहा की सीवान के बिकास पुरुष राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के नाम से कुछ खुरेपात किस्म के लोग डराने व धमकाने का काम करते है।जबकि यह सच्चाई नही है।पूर्व सांसद के कार्यकाल में दवा के बगैर रोगी नही मरते थे।गरीबों का समुचित इलाज असमय होती थी लेकिन आज इलाज व दवा के बगैर गरीब व निरीह जनता मर रही है।गरीबों के आँखों से बहते जनसैलाब को कोई पोछने वाला नही है। राजद के कार्यकाल गरीबों को दर-दर भटकना नही पड़ता था।लेकिन आरएसएस के गोद में बैठी नीतीश बाबू की सरकार ने गरीबों का हक छीन लिया।उन्होनें कहा की सीवान नही बल्कि पुरे प्रदेश में महागठबंधन की हवा बह रही है।जनता नकली चौकीदार को सबक सिखाने के मुंड में है।दूसरी ओर सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के ग्राम राज पंचायत उसरी के मुखिया पति सह समाजसेवी छोटे लाल व ग्राम राज पंचायत अरंडा के मुखिया पति मोतीलाल जयसवाल ने भी राजद प्रत्यासी हेना शहाब ने नीतियों को स्वीकार करते हुये राजद का दामन थाम लिया।दोनों मुखिया पति ने एक स्वर में कहा की राजद प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित है।सिर्फ जीत के अंतर के लिये दौरा किया जा रहा है।दोनों मुखिया पति ने कहा की सीवान रूपी राजद ट्रेन दिल्ली के लिये रवाना हो चुकी है।दूसरी ओर दोनों मुखिया पति ने कहा की सीवान जं से खुलने वाली राजद रूपी ट्रेन में सारण प्रमण्डल के छपरा ,सीवान,महाराजगंज व गोपालगंज के महागठबंधन के प्रत्यासी जनता के बदौलत जीत का सेहरा बांध कर सवार होंगे और दिल्ली पहुँच कर देश के प्रधानमंत्री सह बुजुर्गों का बेटा ,नौजवानों का भाई ,गरीबों के दिलों पर राज करने वाले श्री राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री चुनेंगे।तथा नकली चौकीदार को सबक सिखायेंगे।बतादें की उक्त लोगों के राजद थामने के बाद इनलोगों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने राजद पार्टी का दामन थामा है।