परवेज अख्तर/सिवान : यह चुनाव कुर्सी के लिए नहीं है बल्कि देश, आरक्षण और संविधान को बचाने के लिए है। नरेंद्र मोदी यदि दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो देश से लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। भाजपा देश में आरएसएस का कानून लागू करना चाहती है। मगर वे ऐसा होने नहीं देंगे। उक्त बातें बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जीएम हाई स्कूल के गांघी मजरुलहक स्टेडियम में महागठबंधन द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आज लालू जी शारीरिक रूप से यहां मौजूद नहीं है, लेकिन उनकी विचारधारा मौजूद है। लालू यादव को षडयंत्र के तहत मोदी व नीतीश कुमार ने जेल में बंद कर रखा है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने आरक्षण व संविधान से छेड़छाड़ किया तो इसका परिणाम बुरा होगा। जेल में बंद करने से लालू यादव डरने वाले नहीं हैं। तेजस्वी यादव नें कहा कि मेंरे पिता के बाद मेरे परिवार को डराने के लिए फिरकापरस्त ताकतों नें 30-35 केस करवा दिए, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कहा कि यदि हम नीति और सिद्धांत से समझौता कर लेते तो आज हम भी बिहार के सीएम होते, लेकिन सामाजिक न्याय के लिए उन्हें सौ बार भी सीएम की कुर्सी का त्याग करना पड़े तो वे त्याग करने के लिए तैयार हैं।
चुनाव कुर्सी के लिए नहीं है बल्कि देश, आरक्षण
विज्ञापन