परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों ने सत्र 2018 -19 के लिए छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र अब तक बीआरसी में जमा नहीं किया है। बार-बार मांग करने के बाद इसको लेकर प्रखंड शैक्षणिक आंकड़ा प्रबंधन केंद्र मैरवा द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि हर हाल में 8 मई तक बीआरसी में जमा कर दें। इस संदर्भ में बताते हैं कि राज्य सरकार की योजनाएं इसी छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र के आधार पर छात्रों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाती है। विदित हो कि मैरवा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा, प्राथमिक विद्यालय खैरा, मदरसा इस्लामिया बभनौली, मध्य विद्यालय मैरवा धाम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, नया प्राथमिक विद्यालय फरछुई, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कबीरपुर, प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर, कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितमठ तिवारी टोला, टाउन मध्य विद्यालय मैरवा और मदरसा इस्लामिया मैरवा शामिल है। बार-बार इस प्रपत्र की मांग करने के बावजूद इन विद्यालय में और मदरसे से यह पर पत्र बीआरसी में नहीं जमा किया गया। इसके बाद निर्देश जारी कर कहा गया है कि निर्धारित अंतिम तिथि तक छात्त्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र बीआरसी में जमा नहीं करते हैं तो इसके लिए जिम्मेवार प्रधानाध्यापक के विरुद्ध वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा।
विद्यालयों से आंकड़ा संग्रह प्रपत्र की मांग
विज्ञापन