परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने बड़हरिया-बरौली मुख्य सड़क पर धनांव गांव के सामने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर लगाए गए वाहन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में स्कॉर्पियो से एक लाख रुपया बरामद की। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गोपलगंज जिला के हलवाड़ पिपरा गांव निवासी दीपक तिवारी अपने घर से सिवान किसी काम से जा रहा था। चेक पोस्ट पर उनकी वाहन की तलाशी पुलिस ने लिया तो वाहन के जांच के क्रम में को वाहन से एक लाख रुपया बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना के गोपालगंज-सिवान सीमा पर धनाव गांव के सामने वाहन चेक पोस्ट बनाया गया है। मंगलवार को गाड़ियों को चेकिंग बड़हरिया मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश और थनाध्यक्ष मनोज कुमार की उपस्थिति में गाड़ियों की चेकिंग और वीडियोग्राफी की जा रही थी। उसी ड्यूटी के दौरान पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के सामने चार पहिया वाहन पर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोका। वाहन की जांच की गई तो स्कार्पियो से एक लाख रुपये बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद एक लाख रुपया गोपालगंज जिले के हलवाड़ पिपरा निवासी दीपक तिवारी का है। सीओ गौरव प्रकाश ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक रुपया लेकर चलना कानूनन अपराध है। उन्होंने बताया कि जब्त एक लाख रुपये की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है।
वाहन जांच में एक लाख रुपये जब्त
विज्ञापन