अगलगी में दो दर्जन से अधिक झोपड़ी जलकर राख

0
khop me lagi aag

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डमछु गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत पोल का तार बेढ़ी में संपर्क होने से आग लग गई। तेज हवा के चलने से आग तेजी से फैल गई। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग दो दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस अगलगी में बंधी चार बकरियां, एक गाय, एक भैंस का बच्चा भी झुलस कर मर गया। इस दौरान चंद्रमा राय की पत्नी बालकेसरी देवी (60) और महंथ राय (58) भी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों कई दमकल चालू कर करीब पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया।इस अगलगी में कपड़ा, बर्तन, सौ क्विंटल गेहूं, भूसा समेत 40 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर विधायक सत्यदेव देव प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक मो. सलीम, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम प्रसाद, ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पासवान, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, मुखिया शैलेंद्र यादव, निदेशक अनूप कुमार तिवारी, सरपंच लवलीन चौधुर, श्रीकांत सिंह, सुरेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, गणेश प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, शिक्षक रंजीत प्रसाद, हरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश प्रसाद आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा अग्नि पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता अनुदान एवं गृह निर्माण तथा स्थानीय डीलर से एक-एक क्विंटल अनाज दिलाने का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अग्नि पीड़ितों में मुख्य रूप से लक्ष्मण राय, बाल केसरी देवी, विश्वनाथ राय, वीरेंद्र राय, मंगल राय, महंत राय, चंद्रिका राय, छोटू राय, रामेश्वर राय, फुलझरिया देवी, रामलाल राय, नंदलाल राय, जवाहिर राय, फुलआरा, लल्लन राय, पुण्यदेव राय, नरेश राय, महेश राय, राजपाल राय, देवनारायण राय, शुभ नारायण राय, कमला राय, रामनरेश राय, झूलन राय, लालदेव राय समेत 25 लोगों से अधिक के की घर है। पीड़ितों ने प्रशासान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं विधायक ने रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव से वार्ता कर सामग्री एवं अंचलाधिकारी अनाज उपलब्ध कराने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali