​सलमान को जिस हथियार से मारा उसे पुलिस ने किया बरामद

0

परवेज अख्‍तर, मैरवा (सिवान): थाना क्षेत्र के मिस्करही गांव में दो दिन पूर्व बिजली मिस्त्री सलमान की हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर शुक्रवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। रिवाल्वर लोडेड मिली है। इसके लिए हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस इसे ढूंढने में दिन रात एक किए हुए थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद कई जगहों पर रिवाल्वर की तलाश की गई लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी। एक दिन पहले रिवाल्वर को ढूंढने के लिए सारण से डॉग स्क्वायड भी मंगाया गया था। खोजी कुत्ते को साथ ले पुलिस इधर उधर दौड़ती रही लेकिन डॉग स्क्वायड रिवाल्वर ढूंढने में असफल रहा। फिर भी पुलिस ने हार नहीं मानी और रिवाल्वर को ढूंढने का काम जारी रखा। पुलिस ने पहले यह मालूम किया कि मुख्य आरोपी इसराक अहमद घटना के बाद किस रास्ते से होकर मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसी के आधार पर उसे रिवाल्वर ढूंढने में सफलता मिली। मोतीछापर गांव के निकट थाना से कुछ दूर एक बाउंड्री के अंदर से बरामद की गई है। पुलिस हत्याकांड में मुख्य साक्ष्य के रूप में रिवाल्वर को देख रही है। घटनास्थल से दो पीनट भी पुलिस को मिला था। बता दें कि सलमान की हत्या दो गोली मार कर की गई थी। हत्या के बाद रिवाल्वर फेंक दिया गया। रिवाल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। विदित हो कि मैरवा थाना क्षेत्र के मिस्करही में दो दिन पहले एक दुकान से 10 रुपये का वाशिंग पाउडर खरीदने के बाद पैकेट फटा होने को लेकर हुए विवाद में इसी गांव के बिजली मिस्त्री सलमान की हत्या कर दी गई थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस बरामद रिवाल्वर को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali