परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी सुलतान गांव में गुरुवार की रात करीब एक बजे चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों की संपत्ति की चेारी कर ली। घर वाले सुबह तक इस घटना से बेखबर रहे। जब महिलाएं शुक्रवार की सुबह शौच के लिए खेत मे गई तो देखा कि कुछ बक्सा, पेटी और सूट केश खेत में पड़ा है। थोड़ी ही देर में यह घटना जंगल में आग की तरह पूरे गांव फैल गई। सुबह होते साफ हा गया है कि ये सभी सामान पकड़ी सुल्तान गांव निवासी केवल शर्मा, मधु शर्मा, लाल मोहम्मद अंसारी और संदीप सोनी के घर का है। ग्रामीणों के अनुसार केवल शर्मा के पड़ोसी भगरासन महतो के दीवाल के सहारे चोर उनके घर में उतर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा सोने चांदी के गहने और 20 हजार तक नकद चोरी कर ली। सुबह जब चोरों के घर में घुसने का रास्ता परिजनों ने ढूंढ रहे थे तो पता चला कि भगरासन महतो के चारदीवारी पर कुछ पैर का निशान दिखाई दिया, जिससे अनुमान लगाया गया कि चोर उनके के कर्कटनुमा छत पर चढ़कर संदीप सोनी के घर मे उतरे जहां से दो सूटकेश और पांच बक्सा लुटे जिसमें पंद्रह नई साड़ी, एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा झुमका, एक चैन, एक मंगलसूत्र, 5 हजार कैश सहित 70 हजार रुपये के सामान चोरी कर लिए। वहीं चोर लाल महम्मद अंसारी के घर से भी एक अटैची और एक पेटी ले गए, जिसमें बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए ईद का कपड़ा रखा था। इस तरह से 12 हजार का नुकसान हुआ। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चार घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी
विज्ञापन