परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थाने के डीबी निवास संजय सिंह का पुत्र रोहित सिंह को पटना के एसटीएफ के टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर एमएच नगर थाना को शनिवार को सौंप दिया। वहीं मुन्ना हत्या कांड 6 सितंबर 18 में फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उस पर पचरुखी, दारौंदा थाना में कई रंगदारी की मामला दर्ज है।
विज्ञापन

















