घटना : गोपालगंज- सीवान मुख्य मार्ग पर अमलोरी के पास की
अचानक टायर फटने से घबरा गए बस में बैठे यात्री
डीएम एसपी ने ली घटना की जानकारी पहुँचे अस्पताल
परवेज़ अख्तर/सीवान :- सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे गोपालगंज से सीवान आ रही यात्रियों से भरी आर्यन बस का चक्का फटने से बस पलट गई। इसमें 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है।जबकि बस में सवार 15 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।रेफर यात्रियों की भी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना की सुचना के बाद अस्पताल में डीएम रंजीता,एसपी नवीन चंद्र झा, एएसपी कांतेश मिश्र समेत कई पदाधिकारी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
डीएम ने बताया कि उक्त घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 लोग घायल हैं।घायलों में अभी तक आधा दर्जन मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद घटनास्थल पर एवं सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई है। ऐसे में सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में उमड़ी भीड़ को देखते हुए वार्ड का दरवाजा बंद करना पड़ा.
अस्पताल के बाहर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया इसके बाद भीड़ कम हुई और धीरे-धीरे गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पीएमसीएच रेफर किया गया डीएम ने बताया कि यात्री बस दुर्घटना में घायल है गोपालगंज जिले के हैं।पुलिस नाम व पते का सत्यापन कर रही है।