परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के चैनपुर ओपी थाने के बावनडीह के मठिया मे रविवार को गाड़ी साईड करने के विवाद में हुई मारपीट मे घायल अजय कुमार गिरी ने लिखित आवेदन देकर चैनपुर ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी मे अजय कुमार गिरी ने अपने ही गांव के गोलू यादव, जवाहर यादव, मनीष यादव, अमीत यादव, विशाल गिरी, सोनू गिरी,विजय यादव, सुरेंद्र गिरी, योगेंद्र गिरी, को आरोपित किया है।आपको बताते चलें कि रविवार को गाडी साईड करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें अजय गिरी एवं उसके भाई धनंजय गिरी,पिता महादेव गिरी,मामा कन्हैया पुरी,एवं फुफेरे भाई सुनिल गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया जिसमें अजय कुमार गिरी को सिवान रेफर कर दिया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है।चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गाड़ी की साइड लेने के विवाद में हुई मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन