परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट स्थानीय लोगों की शिकायत पर सोमवार को बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने सोमवार को महम्मदा पंचायत के सरकार भवन में स्थापित आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान वे कर्मियों की भी समस्या से अवगत हुए। बीडीओ ने सरकार भवन में तैनात कर्मियों से सरकार के उद्देश्य की सफलता में भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने जाति, निवास, आय, दाखिल खारिज, पेंशन सहित अन्य योजनाओं का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।साथ ही पंचायत सचिव को प्रति सोमवार एवं शनिवार को विकास मित्र, किसान सलाहकार, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक को प्रति दिन 10 से 12 बजे तक पंचायत सरकार भवन में उपस्थित रह कार्यों को निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कोई भी कर्मी कार्यालय अवधि में क्षेत्र में जा रहा है तो वह पंजी में दर्ज कर प्रस्थान करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सरस्वती देवी एवं सीता देवी से मिल अविलंब आवास बनाने का निर्देश दिया। नहीं बनाने के स्थिति में राशि वसूली करने की कार्रवाई की बात भी कही। इस अवसर पर मुखिया कुमारी प्रियंका देवी, पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव रामकुमार राम, राजस्व कर्मचारी विजय सिंह, विकास मित्र अनिल राम, कृषि समन्वयक पप्पू त्रिपाठी, रोजगार सेवक पुनेश सिंह, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार आदि उपस्थति थे।
बीडीओ ने किया महम्मदा आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण भगवानपुर
विज्ञापन