आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को ले बाराती व सराती में मारपीट आधा दर्जन घायल

0
arkestra

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामाछपरा गांव में रविवार की रात फरमाइशी गीत को ले बराती एवं सराती पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दूल्हा, दूल्हा के भाई समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान करीब चार दर्जन प्लास्टिक की कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया था। बताया जाता है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली निवासी रामजन्म शर्मा के घर से रविवार की रात दारौंदा थाना क्षेत्र के रामा छपरा गांव में नागेंद्र शर्मा के घर बरात गई थी। द्वार पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में चल रहा था। इसमें फरमाइशी गाने को लेकर बराती और सराती के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने अपने सूझबूझ से मामले को सुलझा दिया, लेकिन जनवासा में जब बरात गई और वहां पर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होने लगा। इस दौरान नर्तकियों के साथ स्टेज पर चढ़ कर डांस करने और फरमाइशी गाना बजाने को लेकर बराती और सराती आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष से जमकर मारपीट होने लगी। दोनों पक्ष से कुर्सियां चलने लगी। इस दौरान करीब चार दर्जन प्लास्टिक की कुर्सियां टूट गई और दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया गया। वहीं मारपीट को देखते हुए अन्य बराती भाग गए और अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में दूल्हा अभिषेक कुमार, दूल्हे का भाई और दोस्त भी घायल हो गए। इस कारण शादी की खुशी पल भर में काफूर हो गई। बुद्धिजीवियों के सहयोग से किसी तरह शादी संपन्न हुआ।समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali