परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमालहाता गांव में रुपए के लेनदेन को ले दो पक्षों के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने रविवार को थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जमालाहाता निवासी जमीरुल हक ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि अब्दुल गफ्फार उनकी किराने की दुकान पर उधर मांगने आया। जब पहले का उधार 2000 रुपए की मांग की तो गालीगलौज देते हुए भाग गया। फिर दूसरे दिन सुबह जब जेब में 50 हजार रुपया लेकर दुकान का सामान खरीदने जा रहा था तभी जमालहाता-गोपालपुर के बीच पानी टंकी के पास चौराहे पर सरफराज अहमद, शाहनवाज़ अहमद, मो. जकरिया, मो. नसीम और अब्दुल्लाह अंसारी ने घेर कर पिटाई कर दी। इस दौरान मो. नसीम ने गोली मारने की धमकी दी और जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिया। वहीं दूसरे पक्ष के मो. नसीम ने आवेदन देकर छह लोगों को आरोपित किया है। इसमें जमीरुल हक, भोलू अंसारी, शाहिल अंसारी, वाशी अहमद, गुड्डू अंसारी, सद्दाम अंसारी शामिल हैं। इन लोगों पर मारने करने तथा एक महिला के गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है।
आपसी विवाद में मारपीट, दोनों पक्ष से प्राथमिकी
विज्ञापन