हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, वातावरण हुआ भक्तिमय

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के निरखापुर नवका टोला तीन मुहानी पर बने संकट मोचन मंदिर परिसर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर आचार्य जगतनारायण दास महाराज के सानिध्य में हाथी घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर साईंपुर, चटेया, जई छपरा, मटियार सरयू तट पर पहुंच जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में जगह-जगह शरबत, पानी, फल तथा मिठाई की व्यवस्था की गई थी। महाराज ने बताया कि यह यज्ञ 30 मई तक चलेगा। इसमें बनारस के प्रसिद्ध आचार्य रुद्रप्रताप द्विवेद्वी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम जानकी, हनुमान लाला सहित कई देवी-देवताओं के प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा। यज्ञ में रामलीला के साथ प्रसिद्ध कथावाचक चंद्रभान द्विवेद्वी उर्फ केन बाबा द्वारा प्रवचन किया जाएगा। यज्ञकर्ताओं द्वारा मेले का भी आयोजन किया गया है, इसमें झूला मीना बाजार इत्यादि आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali