परवेज़ अख्तर/सीवान:- रविवार की तड़के तरवारा-सिवान मुख्य पथ पर सहलौर मंदिर के पास एक कार के चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण कार सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। कार पलटने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ कर कार के समीप पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां सभी का इलाज किया गया। घायलों में दानापुर निवासी जगल लाल, उनकी पत्नी अनिता लाल, पुत्री अंशु लाला, पुत्र जीशु लाल तथा अनिता लाल की आठ वर्षीय पुत्री अनन्या शामिल हैं। मामले में बताया जाता है कि अनिता लाल का मायका शहर के बबुनिया मोड़ के समीप है। उनके पिता बाबूलाल सपरिवार यहीं रहते हैं। अनिता की शादी दानापुर में जगत लाल के साथ हुई है। वह अपने परिवार के साथ दानापुर में रहतीं हैं।अनिता ने अपने पुत्र की शादी 18 अप्रैल को होनी है।शादी का कार्ड देने के लिए अनिता सपरिवार दानापुर से कार में सवार होकर सिवान आ रहे थे। कार अनिता का पुत्र जीशु चला रहा था। रात में कार ड्राइव कर आने के क्रम में सुबह जीशु की आंख लग गई और कार से जीशु का नियंत्रण खो गया। इसी क्रम में कार सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में अनिता, उनके पति जगल लाल, जीशु, उसकी बहन अंशु और अंशु की पुत्री अनन्या घायल हो गए। अनिता के सिर में चोट थी और शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान थे। वहीं जीशु का सिर फट गया था तथा दिव्यांग अंशु के पैर में चोट थी। इस घटना में आठ वर्षीय अनन्या को हल्की चोट आई है। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें चिकित्सकों ने घर भेज दिया।
शादी का कार्ड देने जा रहा परिवार सड़क दुर्घटना का हुआ शिकार, एक ही परिवार के पांच घायल
विज्ञापन