परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के ममउर गांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुए श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के युवा सदस्यों ने एक हजार पौधरोपण करने का संकल्प लिया है। समिति के अध्यक्ष सह उप मुखिया प्रतिनिधि भरत यादव ने बताया कि मनरेगा योजना या निजी व्यवस्था से ममउर गांव के दोनों तरफ सड़क के किनारे पौधे लगाए जाएंगे। यज्ञाचार्य पंडित नीरज शास्त्री ने कहा कि यज्ञ से संपूर्ण विश्व को लाभ होता है। गांव, शहर एवं देश की सुरक्षा के साथ संपूर्ण सृष्टि की रक्षा के लिए यज्ञ किया जाता है। मौके पर विशाल यादव, अमरजीत यादव, चंदन यादव, उमेश यादव, दिवाकर यादव, अमरनाथ यादव, जयप्रकाश यादव, सन्नी यादव, अनूप यादव, रंजीत यादव, अभिषेक यादव, मिथिलेश यादव, संदीप पांडेय, अमित कुमार चुन्नी, डब्ल्यू, रोहित, ओमप्रकाश, रहुला, अंकित, प्रदीप, गोविंद, रुनझुन, सुनील, सुशील, लालू, मुनमुन, निगम, नीरज, प्रमोद, विनय विकास, गुड्डू समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवा यज्ञ समिति करेगा एक हजार पौधरोपण
विज्ञापन