परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव में रविवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट एवं पत्थरबाजी हुई। मारपीट की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जसौली गढ़ के समीप रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई,जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई के अलावा पुलिस का एक जवान भी पत्थरबाजी में मामूली रूप से घायल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई ने इसकी सूचना पचरुखी थाना प्रभारी को दी। इसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में गांव के ही हरेंद्र मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, राज कमल सिंह, अर्पित कुमार एवं विवेक सिंह शामिल हैं। इस मामले में एसआई उमेश प्रसाद के बयान पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। घायलों कुछ लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रास्ते के विवाद में पत्थरबाजी व मारपीट, आधा दर्जन घायल
विज्ञापन