परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक पांच मुहानी पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भरतपुरा पंचायत की एक महिला की दिमागी हालत खराब होने के चलते चौक के ऊपर रख गए ड्रम पर चढ़ कर हंगामा एवं डांस करने लगी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण चौक पर जाम लग गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने महिला पुलिस और चौकीदार के साथ मौके पर पहुंच कर किसी तरह महिला को समझा बुझा कर ड्रम से उतारा और घर भेज दिया।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














