परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित जगु मोड़ पर पान दुकानदार का खून से लथपथ शव सोमवार की सुबह एक खेत मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक मोरा खास पंचायत के तरवार टोला खरीवट निवासी महाराज राय का पुत्र सतन राय (65) है। बताया जाता है कि सतन राय लंबे समय से जगु मोड़पर पान की दुकान चलाते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सतन राय सोमवार की सुबह शौच के लिएखेत में गए थे। वहां अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण खून की उल्टी शुरू हो गई।किसी तरह से अपने को संभाल वे दुकान की ओर बढ़ने का प्रयासकिया, सफलता नहीं मिली। वे खेत में ही खून की उल्टी करते हुए गिर पड़े एवं दम तोड़ दिया। खेत में खून से लथपथ शवदेख ग्रामीण भयभीत हो उठे। इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी गई। परिजन एवं पुलिसघटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। मृतक का इकलौता पुत्र अवधेश राय ने स्वीकारा कि उनके पिता को ब्लडप्रेशर की शिकायत रहती थी। वह दवा का सेवन करते थे, लेकिन उन्होंने मौत का कारण का पता लगाने तथा किसी द्वारा उनको धोखा से कुछ खिलाने की आशंका व्यक्त किया। थानाध्यक्षविपिन कुमार, एसआई उमाकांत यादव, रामनाथ प्रसाद दल बल के साथ स्थल पर पहुंच स्थितिका जायजा लिया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय मुखिया राजू प्रसाद ग्रामीणों के साथस्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। अवधेश राय एलआइसी का काम करता है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकताहै। उन्होंने कहा कि ज्यादा उम्मीद की जा रही है कि मौत का कारण बीमारी के चलते नाक,कान एवं मुंह से अत्यधिक खून का गिरना है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। वहीं सतन राय की मौत के बाद पुत्र, पतोहू समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।
दुकानदार का शव खेत में मिलने से सनसनी
विज्ञापन