परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी-तरवारा मुख्य पथ पर नारायणपुर ओवरब्रिज समीप खड़ी सवारी गाड़ी में पटना से सवारियों को लेकर आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी में बैठे करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की स्थिति नाजुक देख उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए। घायल सभी तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त सवारी गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि हुसैनगंज के फाजिलपुर निवासी शंकर यादव के घर से तिलक जीबी नगर तरवारा क्षेत्र के सरैया निवासी हरेंद्र यादव के घर जा रहा था। तिलक में शामिल लोगों को लेकर सवारी गाड़ी का चालक नारायणपुर ओवर ब्रिज समीप गाड़ी साइड कर अन्य गाड़ियों का इंतजार कर रहा था। तभी सामने से आ रही बस ने सवारी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद सवारी गाड़ी में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान हुसैनगंज थानाक्षेत्र के फाजिलपुर निवासी अब्दुल हक, भरत यादव, जवाहर यादव, हरेंद्र यादव, श्रीराम यादव, मंशी पड़ित, सोनेलाल यादव, प्रिंस कुमार, ओमप्रकाश यादव, रामायण पड़ित, जगन्नाथ यादव, बलीराम यादव, कुंदन यादव, गुड़िया कुमारी, वंदना कुमारी और प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। घायलों में बलीराम की हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया।
सवारी गाड़ी में बस ने मारी टक्कर 17 घायल
विज्ञापन