छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंका

0
putla dahan

परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित हरिराम कॉलेज परिसर में गुरुवार को छात्रों ने लचर शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों की कमी दूर करने की अपनी पुरानी मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज होकर छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंक नारेबाजी की। काॅलेज में प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे। छात्रों का कहना था हरिराम कॉलेज में 10 वर्षों से शिक्षकों की घोर कमी है। बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, जो शिक्षक मौजूद हैं वह भी शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेते। शिक्षण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने जिस विषय के शिक्षक उपलब्ध हैं उन विषयों की नियमित पढ़ाई सुनिश्चित करने और रिक्त पदों पर शिक्षक की नियुक्ति की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन से लंबे समय से कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर 24 मई को उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया था। 24 घंटे बाद भी समस्या का समाधान के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर छात्रों ने कई विभागों में ताला लगादी थी। 30 मई को जब छात्र कॉलेज पहुंचे तो उनके द्वारा जड़ा गया ताला नहीं था और कई विभाग खुले हुए थे। इस संदर्भ में छात्रों ने प्राचार्य से मिलकर आपत्ति जताई और कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर बिना वार्ता के ही ताला क्यों खोल दिया गया। प्राचार्य के उत्तर से असंतुष्ट छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्राचार्य का पुतला फूंका।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali