तरवारा अंसारी मुहल्ला में दावते इफ्तार का आयोजन
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीबी नगर थाना के तरवारा बाजार के अंसारी मुहल्ला में ठीकेदार करमुल्लाह सैफी के सौजनन्य से अलविदा जुमा के मौके पर दावते इफ्तार का आयोजन शुक्रवार को किया गया।इस मौके पर सैकड़ों रोजेदारों ने हिस्सा लिया।इस मौके पर मौजूद मदरसा जामिया बरकातीया अनवारुल उलूम के हाफिज अब्दुल हसीब अशर्फी ने दावते इफ्तार की फजीलत बयान करते हुए कहा की माहे रमजान में जो लोग रोजेदारों को इफ्तार कराते है वे बड़े सवाब का काम करते है।अल्लाह ताला इसका बहुत सवाब देता है।और साथ ही उसके रिज्क(कमाई)में खैरो बरकत अता फरमाता है।इसलिए हमे चाहिए की माहे रमजान के मौके पर रोजेदारों को ज्यादा से ज्यादा दावते इफ्तार कराये।इस मौके पर मौलाना हामिद रज़ा शम्सी,मुफ़्ती इस्तेयाक रज़ा कादरी,हाफिज अहमद रज़ा कादरी,मौलाना मोहम्मद अली शाह,मास्टर अनवर अली,मौलवी हमीद शाह,अब्दुल करीम रिज़वी,गोल्डेन सैफी,मरगुब सईद,शहनवाज अंसारी,मुन्ना राय,सद्दाम अंसारी,नेयाजुद्दीन सैफी,तैमूर सैफी,सुफियान सैफी,मकसूद सैफी,रेयाज सैफी,हफीज सैफी,तौसीफ उर्फ़ सोना बाबू,शाकिब मल्लिक,रिक्की बाबू,नफीस आलम,फरोज आलम,मन्नान इराकी,इमरान अंसारी, इमरान अली,नूर हासिम ,पप्पू कुरैशी,फरहान अंसारी,अफजल इराकी,सोना अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में रोजेदार व ग्रामीण उपस्तिथ थे।