परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के बंथू श्रीराम गांव में रविवार को भूमि विवाद को ले हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में एक वृद्ध रामप्रवेश भगत (65) की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस मामले में मृतक के भतीजा धर्मेंद्र कुमार भगत ने थाना में आवेदन देकर अपने पट्टीदार के 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। इस पट्टीदार शत्रुघ्न भगत, कमलेश भगत, दीपक भगत, अखिलेश्वर भगत, राहुल भगत, रौशन भगत, मैनेजर भगत, फुलेना भगत, मोहन भगत, फूलमाला देवी, मीरा देवी को आरोपित किया है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिलीप भगत, मोहन भगत, अखिलेश्वर भगत एवं फुलेना भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। ज्ञात हो कि बंथू श्रीराम गांव में दो पट्टीदारों रामप्रवेश भगत एवं शत्रुघ्न भगत के बीच 9 सालों से भूमि विवाद का मामला चल रहा था। रविवार की सुबह इस विवाद को सुलझाने के लिए मुखिया के देख रेख में पंचायती की जा रही थी, इसी दौरान विपक्षी पार्टी के लोग पंचायती को नहीं माना और मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान एक पक्ष के रामप्रवेश भगत की आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
भूमि विवाद में वृद्ध की मौत मामले में 11 पर नामजद, चार गिरफ्तार
विज्ञापन