परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित हजरत सैयद मखदूम साहब के तीन दिवसीय उर्स रविवार की रात समाप्त हो गया। यह उर्स के आखरी रात हजारों की तादाद में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर मजार पर दीप जला कर मन्नतें मांगी वहीं इसके पहले अकीदत के साथ मजार पर चादरपोशी की गई। इस उर्स के आयोजकों ने बताया कि हर जिले व दूसरे राज्यों के से लोग इस उर्स में शामिल होकर अपनी मुरादें मांगी। वहीं भव्य कव्वाली का प्रोग्राम रात भर चलता रहा।
विज्ञापन

















