परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंंदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भिटौली में सहायक शिक्षक पद पर पदस्थापित शिक्षक वीरेंद्र राजभर लगभग डेढ़ साल से निलंबित चल रहा है। यह शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्कपुर में अपना उपस्थिति दर्ज कराता है। वहां भी रोजाना नहीं जाता है। 5 दिन पर एक दिन जाता है। बताते चलें कि यह शिक्षक कई मामले में आरोपित है। विद्यालय भवन निर्माण में लगभग ढाई लाख रुपया गबन मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञासुदीन अंसारी ने इस शिक्षक पर 8 अगस्त 20017 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस केश में असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा थाएवं 17 अक्टूबर को इस शिक्षक को निलंबित किया गया था, उसी समय से अभी तक निलंबित चल रहा है। वहीं दूसरी बार लार थाना पुलिस ने एक लड़की की हत्या के मामले में जेल भेजा था। वही तिसरी बार 30 जून को असांव थाना के डेहुरा गांव के टोला भरटोलिया गांव में मारपीट की गई थी। इस मामले में असांव थाना में 1 जुलाई की संध्या घायल धनावती देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें चोरी,छेड़खानी,जानलेवा हमले में कांड संख्या 73/18 में मुख्य आरोपित होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इस सबंध में शिक्षा पदाधिकारी ज्ञासुदीन अंसारी ने बताया कि इस शिक्षक से अनापत्ति प्रमाण पत्र कोर्ट, जिला शिक्षा विभाग एवं प्रखंड बीआरसी में मांगा गया था, लेकिन अभी तक यह नहीं दिया है, इस कारण वह निलंबित है।
कई मामलों में आरोपित शिक्षक डेढ़ साल से है निलंबित, दूसरे विद्यालय में बनता है हाजिरी
विज्ञापन