परवेज़ अख्तर/सीवान:- आरपीएफ ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर डाउन काठ गोदाम एक्स्रपेस में छापेमारी कर नोट से भरे बैग के साथ दो लोगों को पकड़ा। पकड़ने के बाद आरपीएफ ने इन्हें पोस्ट पर लाया और पूछताछ शुरू कर दी। जांच के क्रम में जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में रुपए पाए गए। वहीं खबर प्रेषण तक रुपयों की गिनती जारी थी। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने खुद को स्वर्ण व्यापारी बताया और सिवान में दुकान होने की बात कही। लेकिन रुपयों के जब कागजात मांगे गए तो कागजात देने में असमर्थता जताई। आरपीएफ ने 32 लाख से ज्यादा रुपये होने की संभावना जताई। पकड़े गए दोनों व्यक्ति देवरिया जिला के रामगुलाम टोला वार्ड नंबर 10 मकान संख्या 512 निवासी छोटेलाल लाल का पुत्र सुनील वर्मा तथा दूसरा भटनी निवासी विकास वर्मा है। मामले में एसआई परमेश्वर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन में भारी मात्रा में रुपयों के साथ दो लोग सिवान आ रहे हैं। इसके बाद छापेमारी कर इन्हें पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद दोनों को पोस्ट लाया गया। पोस्ट पर लाने के बाद जब रुपयों के बारे में पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि ये स्वर्ण व्यापारी हैं और अक्सर रुपये लेकर आना जाना करते हैं। जब रुपयों के संबंधित कागजात मांगे गए तो देवरिया से किसी के आने की बात कही । लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई नहीं आया। दोनों ने पूछताछ में यह भी बताया कि इनका सिवान में ही स्वर्ण आभूषण की दुकान है। लेकिन उस दुकान का नाम नहीं है। एसआई ने बताया कि सेल टैक्स सहित अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। रुपयों की गिनती जारी है। 32 लाख रुपये हैं।