परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के चकरी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र समेत कई लोग घायल हो गए। इस मामले में दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष की चकरी निवासी दिलावर हुसैन की पत्नी जुमरातन खातून प्राथमिकी कांड सं. 119/19 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 14 जून को गांव के ही मोहम्मद मौलवी, इद्रीश, सद्दाम हुसैन, सोनू, कलामुद्दीन, नसीम मियां एवं इजरालुन हुसैन ने भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे एवं फरसा, से जान से मारने की नीयत से मेरे पति एवं पुत्र पर हमला कर दिया, इससे वे घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में मो. मौलवी, इद्रीश, सद्दाम हुसैन, सोनू, कलामुद्दीन, नसीम मियां एवं इजरालुन हुसैन समेत सात को आरोपित किया है। वहीं दूसरे पक्ष के मौलवी ने भी 118/19 में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र समेत कई लोग घायल
विज्ञापन