परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित ब्रह्मस्थान के अयोध्या से जनकपुर जाने वाली रामजानकी मार्ग के सर्वे में पड़ जाने के कारण ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर जलालपुर, माधोपुर, बलियापट्टी गांव के ग्रामीण बुधवार को आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि यह झगरू ब्रह्मस्थान सैकड़ों वर्ष पुराना है। यहां पर गांव के कई धार्मिक कार्यक्रम होता है तथा लोगों की आस्था बाबा के साथ जुड़ी हुई है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते हैं। यहां कई गांवों के ग्रामीण पूजा करने को पहुंचते हैं। हंगामा कर रहे ग्रामीणों में जयप्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, हरेराम गौतम उर्फ बाबा, रवि शंकर दुबे, बसावन सिंह, लड्डू बैठा, रामनारायण बैठा, आदित्य कुमार साह, भिखारी, गीता देवी, आरती देवी, कोठारी देवी, तथा शारदा देवी ने बताया कि झगरू ब्रह्म स्थान को बचाने के लिए जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी महराजगंज समेत कई वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
समाधान नहीं निकला तो सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर
विज्ञापन