परवेज अख्तर/सिवान : कश्मीर के पुलवामा में आतंकीयों द्वारा आइडी हमले में शहीद रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव निवासी अमरजीत उर्फ मितेश का अंतिम संस्कार राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ बुधवार की देर रात गंगपुर सिसवन स्थित कठिया बाबा के सरयू घाट पर किया गया। इस दौरान शहीद जवान के अंतिम दर्शन को ग्रामीण उमड़ पड़े और उन लोगों ने माटी के लाल के नाम पर जमकर जयकारे लगाए। पूरा तटीय इलाका अमरजीत अमर रहे के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, एसपी नवीन चंद्र झा, जदयू नेता अजय सिंह, विधायक हरिशंकर यादव, जिला पार्षद राजबली मांझी, पूर्व मुखिया नागेंद्र मिश्र समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बताते चलें कि बुधवार की देर रात करीब 11:30 बजे शहीद का शव उनके पैतृक गांव दिघवलिया पहुंचा। जहां क्षेत्रीय लोगों का जनसैलाब अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा। चारों ओर चीख-चिल्लाहट के बीच उनकी एक झलक पाने को हर कोई बेताब था। माता मालती देवी, पिता शंकर सिंह, बेटा आर्यन, अनुज, पत्नी शोभा, चाचा संतोष सिंह समेत सभी परिजनों की स्थिति बेहद खराब थी। उनके कारुणिक क्रंदन ने सबको झकझोर कर रख दिया था।
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
विज्ञापन