परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पडरौना गांव निवासी सह थाने के चौकीदार प्रभु यादव के बेटे रंजन यादव के तिलक समारोह में बुधवार को लाइट के लिए आए जेनरेटर के नंगे तार से करंट लगने से एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक सुंदरपुर टोला निवासी किस नाथ सिंह का पुत्र उमेश कुमार (20) है। इस मामले में गांव के पंचों के प्रयास से मामला आपस में सुलझा लिया गया। थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त चौकीदार के बेटे के तिलक में लाइट को लेकर जेनरेटर की व्यवस्था की गई थी। इसका संचालन सुंदरपुर टोला निवासी उमेश कुमार कर रहा था। बल्ब व पंखा चालू कर रहा था। इस दौरान नंगे तार से करंट लग गया, जिससे वह उसी जगह गिर गया। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को परिजनों ने उसका दाह संस्कार करा दिया। जेनरेटर मालिक भी इसी थाना क्षेत्र के पडरौना गांव निवासी अली अख्तर अंसारी है। मृतक की मां गीता देवी और चाचा गणेश सिंह ने रोते हुए बताया कि मेरे लाल की मौत में किसी का दोष नहीं है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने ऐसी घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही।
युवक को लगी करंट, मौत
विज्ञापन