परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक शिक्षक समेत दो घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया, वहीं घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के पटेढ़ा निवासी शिवबालक महतो का पुत्र प्रमोद महतो उर्फ छोटे महतो (32 ) है।जबकि घायल रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बडुआ नवादा गांंव निवासी महाजन महतो का पुत्रसंजय महतो तथा दूसरी घटना में शिक्षक गुठनी थाना क्षेत्र के चित्ताखाल निवासी ओंकारनाथ तिवारी है।पहली घटना गुरुवार की रात दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बलहूं पोखरा के पास हुई हुई। घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि पटेढ़ा गांव निवासी प्रमोद महतो अपने घर आए बड़ुआ गांंव निवासी बहनोई संजय महतो के साथ टोका नारायणपुर गांंव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो घायल
विज्ञापन

















