परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर प्रखंड के कन्हौली वार्ड नं. 8 शुक्रवार को तब सनसनी फैल गयी, जब कुएं की सफाई हो रही थी, और मवेशी का कंकाल कुएं से निकल गया । पूर्व बीडीसी अलीराजा व महमद हसनैन ने बताया कि आम ग़ैरमजूरवा जमीन में यह कुआ था। बहुत दिनों से लोग इसके पानी का इस्तेमाल नही कर रहे थे । कभी कभार मवेशियों के लिए इसका इश्तेमाल किया जाता था। आज शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा इसकी सामूहिक सफाई की जा रही थी। इतने में कुएं से मवेशी के सिर का कंकाल निकल गया। इसकी खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, और लोग एकत्रित हो गए। अनेको तरह की चर्चा होने लगी, लेकिन अंत मे ए मवेशी के सिर था जो सर गया था ।
विज्ञापन
















