परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे स्थानीय बाजार स्थित मुख्य नाले को कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। साथ ही नाले के उपर मिट्टी भरकर अपना दुकान और उसके आगे का सहन बना लिया है। यही नहीं दुकानदार धड़ल्ले से कचरा भी उसी नाले में डाल देते हैं, जिससे बाजार का नाला जाम हो गया है। हल्की भी बारिश होने पर जलनिकासी नहीं हो पाती है। इससे बाजार में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। वहीं बारिश के मौसम में बाजार में जाने से लोेग कतराते हैं। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। बाजार निवासी अरविंद तिवारी, मनोज चौरसिया, सोनू पाठक, दीपक प्रसाद सहित अन्य लोगों ने अंचलाधिकारी से मांग किया है कि बारिश से पहले नाले की साफ-सफाई कराएं और अतिक्रमण से मुक्त कराएं, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
विज्ञापन