परवेज अख्तर/सिवान : सूबे के दूसरे आजीविका हाट का शनिवार को बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ पंचायत स्थित ज्ञानी मोड के समीप उद्घाटन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज ने फीता काटकर आजीविका हाट का उद्घाटन किया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार द्वारा सभी जीविका दीदियों का इस मौके पर स्वागत किया गया। प्रबंधक ने बताया कि आजीविका हाट की कुल 150 से अधिक दुकानों में से 100 दुकानें जीविका दीदीयों के द्वारा या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित की जा रही है। बताया कि इस हाट के माध्यम से वैसे सभी किसान एवं दुकानदारी जैसे रोजगार से जुड़े सभी स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, जो एक अच्छे बाजार की तलाश में हैं। गरीब लोगों को सस्ती सब्जी व अन्य सामानों के साथ ही स्थानीय छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। इसको लेकर जीविका दीदियों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर जीविका ममता देवी, सामुदायिक समन्वयक अमरजीत कुमार, जगदीश कुमार, राजेश कुमार, रामनरेश कुमार, रजनीश आदि मौजूद थे।
आजीविका हाट का हुआ उद्घाटन
विज्ञापन