बड़हरिया में ट्रांसफार्मर जलने से नाराज उपभोक्ताओं ने जताया विरोध

0
virod perdarsan in barharaiya
विरोध प्रदर्शन करते उपभोक्ता

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के पुरानी बाजार के पास लगे विद्युत ट्रांस फार्मर जलने से नाराज उपभोक्ताओं ने शनिवार को विभागीय लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. ज्ञात हो कि ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की रात में अचानक जल गया. उसके ब्लास्ट कर जाने से कई घरों व खेल रहे बच्चे जलने से बच गये. इससे नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि पुराना ट्रांस फार्मर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा लगा दिया गया था. शुक्रवार की शाम में अचानक आग लग गयी व ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया. ट्रांसफार्मर में आग लगते ही वहां के लोगों में अफरातफरी मच गयी. इसको लेकर शनिवार की सुबह में पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, अशोक शर्मा, नीतीश कुमार, ईश्वर शर्मा, विनय कुमार, कामेश्वर शर्मा, मो रशीद, विकेश शर्मा, सुदीश शर्मा, महताब खान, अमीर खान, बृज मोहन साह, पिंटू शर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया. ग्रामीणों का कहना था कि 22 जून को ट्रांस फार्मर जल गया था. इसको ठीक करने के बाद 27 जून को रात में आग लगने के बाद ब्लास्ट कर गया. जहां एक परिवार के सभी सदस्य झुलसने से बाल बाल बचे थे. ग्रामीणों का कहना था कि गर्मी में बिजली नहीं रहने से छोटे बच्चों को दिक्कत हो रही है. उपभोक्ता अशोक शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, नीतीश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग ने बिजली की समस्या से निजात के लिए विद्युत विभाग के पदाधिकारियों व जेइ का मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है. लेकिन कॉल करने पर जेई कॉल नहीं उठाते हैं. इधर पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रांस फार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है व शनिवार की रात में सब ठीक हो जाने की संभावना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali