परवेज़ अख्तर/सीवान:- सोमवार को 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से रेलवे सुरक्षा बल एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा बरामद किए गए 32 लाख रूपय कि मामले की जांच करने मंगलवार को छपरा के आयकर अधिकारियों की टीम सीवान पहुंची आयकर के अधिकारियों ने बरामद गोपियों के संबंध में दोनों व्यापारियों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया करीब 3 घंटे तक आयकर के अधिकारियों ने के एम ज्वेलर्स के ओमप्रकाश तथा अनामिका ज्वेलर्स की रेनू सिंह से पूछताछ किया बताया जाता है कि दोनों व्यापारी उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं छपरा से आने वाले आयकर विभाग की टीम में आयकर अधिकारी ध्रुव जी आयकर निरीक्षक अमित कुमार तथा कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र राम शामिल थे RPF निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि छपरा से आए आयकर के अधिकारी दोनों युवकों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर रहे हैं।
बाघ एक्सप्रेस से बरामद रुपयों के मामले की जांच करने पहुंचे आयकर अधिकारी
विज्ञापन