बैठक में आवास सहायकों को दिया निर्देश
परवेज अख्तर/गोपालगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना को नियत समय पर पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर अब करवाई तय मानी जा रही है। बिहार सरकार से मिल रहे दबाव को लेकर कुचायकोट प्रखण्ड के 31 पंचायतों में नियत समय पर अपना आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर करवाई करने का निर्देश कुचायकोट प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीप चन्द्र जोशी ने दिया है। इस आशय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक में लाभुकों को चिन्हित कर सूची जारी करने का निर्देश सभी ग्रामीण आवास सहायकों को दिया है। बैठक में निर्देश मिलने के बाद सभी सहायक सूची बनाने में जुट गए है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि दबाव में आकर कार्य न की जाय। नियत समय सीमा के भीतर आवासों को पूर्ण करने का दायित्व मिला है। बैठक के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री जोशी ने बताया कि अहियापुर पंचायत के तीनों लाभुकों पर मुकदमा कर राशि वसूलने की करवाई अंतिम दौर में है। यदि आवास में काम नहीं लगवाता है तो करवाई निश्चित रूप में की जाएगी। बैठक में आवास पर्वेक्षक अमिताभ कुमार सिंह, ग्रामीण आवास सहायक कंचन कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार चौबे, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार मिश्र, राकेश कुमार द्विवेदी, राहुल कुमार सिंह, कुमारी बेबी यादव, राज कुमार, सुग्रीव शर्मा, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, अजित कुमार सिंह, शशिभूषण प्रसाद आदि थे। हथुआ अनुमण्डल में दिब्यागों की हो रही फजिहत