वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों खैर नहीं

0
wakf board

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर सुन्नी वक्फबोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत मिलने के बाद सुनी वक्फबोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने मंगलवार को वक्फबोर्ड की जमीन का जायजा लिया। इसके बाद लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा जल्द ही वक्फबोर्ड की जमीन को खाली करा दिया जाएगा। उन्होंने वक्फबोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक कर कहा कि वक्फबोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करनेवालों की अब खैर नहीं होगी।वक्फबोर्ड की जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा जबरन कब्जा करनेवाले कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सेंट्रल वक्फबोर्ड ने वक्फबोर्ड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कड़ा रुख अख्तियार किया है।उन्होंने कहा कि वक्फबोर्ड की जमीन किसी की जागीर नहीं है। वक्फबोर्ड की जमीन पर कब्जा करना कानून अपराध है। समाज के चंद लोगो द्वारा वक्फबोर्ड की जमीन पर कब्जा कर अपनी दबंगई दिखाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें चिन्हित कर सेंट्रल वक्फबोर्ड में करवाई के लिए शिकायत कर दी गई है। वक्फबोर्ड के निर्देश के बाद जल्द ही उक्त भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा दिया जाएगा। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अब्दुल करीम रिजवी मरगूब सईद नौशाद अली अबरार अंसारी जमशेद हुसैन गुलाब शाह आदि थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali