परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सदर प्रखंड के बरहन गोपाल स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कास्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। बता दें कि झारखंड के लातेहार में आयोजित विद्या भारती, उत्तर-पूर्व का 32वां क्षेत्रीय ताइक्वांडो खेलकूद समारोह में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के भैया रजनीश कुमार, अमित कुमार, अरमान कश्यप, यशवर्धन, शिवांशु शेखर, वैभव कुमार व बहन प्रशंसा भारती, श्वेता कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 3 रजत एवं 3 कास्य पदक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं पूरे राज्य एवं लोक शिक्षा समिति, बिहार को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में पूरे बिहार एवं झारखंड से कुल 268 प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में चयनित स्वर्ण पदक प्राप्त विजेता भैया-बहन -बहन 20 से 24 सितंबर नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, सह सचिव अजय तिवारी, क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा, सचिव शंभूनाथ प्रसाद गुप्ता ने भैया-बहनों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के छात्रों का दबदबा कायम
विज्ञापन