परवेज़ अख्तर/सिवान : मुख्यमंत्री विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में बच्चों को हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर व्यक्तिगत स्वच्छता के फायदे बताए गए। उत्क्रमित उच्च विद्यालय कबीरपुर में आपदा प्रबंधन के बारे में चेतना सत्र के बाद फोकल शिक्षक ने बच्चों को विस्तार से बताया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवका टोला में सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत हजार्ड हंट और जोखिम के बारे में बताया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द और धरहरा प्राथमिक विद्यालय भोपतपुर में फोकल शिक्षक ने आपदा के समय सुरक्षा और बचाव के तरीके बताए।
विज्ञापन