परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद शहर में इस बरसात के मौसम में भी राजनीतिक तापमान एकाएक बढ़ गया है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी बच पाएगी या चली जायेगी, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जोड़-तोड़ के समीकरण का दौर जारी है। अविश्वास प्रस्ताव आने के साथ ही वार्ड पार्षदों के शुभचिन्तकों और सगे सम्बन्धियों की पूछ बढ़ गई है। वार्ड पार्षदों को मनाने का दौर दिन-रात चल रहा है। जोड़-तोड़ के माहिर खिलाड़ी अपनी गोटी फीट करने में लगे हुए है। वार्ड पार्षदों को एक बार फिर अपने पक्ष में करने के लिए अध्यक्ष राजकुमारी देवी के पुत्र मुन्ना कुमार व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार वार्ड पार्षदों या उनके समर्थकों से सम्पर्क में हैं। इधर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समर्थक वार्ड पार्षदों ने दावा किया है कि उनके पास पर्याप्त समर्थन है। अविश्वास प्रस्ताव बैठक के दौरान खारिज हो जाएगा। अध्यक्ष राजकुमारी देवी और उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे। इधर वार्ड पार्षद मंजू देवी के परिजन अपने साथ आठ पार्षदों को लेकर किसी टूर प्रोग्राम पर निकल चुके हैं। अविश्वास प्रस्ताव लगने के 15 दिनों के अंदर विशेष बैठक बुलाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान को लेकर 23 जुलाई को बैठक बुलाने के लिए अध्यक्ष ने नगर पंचायत के ईओ को पत्र लिखा है। महाराजगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद राजकुमारी देवी और उप मुख्य पार्षद दिनेश कुमार साह के खिलाफ 8 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त एक अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन वार्ड पार्षद मंजू देवी के नेतृत्व में 29 जून को नपं के ईओ अरविंद कुमार सिंह को सौंपा गया था। जिसके आलोक में नगर पंचायत के ईओ के कार्यालय से 3 जुलाई को अध्यक्ष को पत्र निर्गत कर सात दिनों के अन्दर सदन की विशेष बैठक के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा गया था। इसी के तहत मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत के ईओ को पत्र के माध्यम से सदन की विशेष बैठक 23 जुलाई को आयोजित करने की बात कही है।
अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बैठक की तिथि तय
विज्ञापन