शहर में बिजली विभाग के अधिकारी का आक्रोशितों ने किया घेराव, जमकर हुई नारेबाजी

0
bijli vibhag

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर में लगातार बिजली बाधित व बिजली विभाग के जेई द्वारा उपभोक्तताओं का फोन नही उठाने पर मकदूम सराय, इस्माइल शहीद रोड, सोनार टोली आदि के उपभोक्ताओं ने शनिवार की अहले सुबह बिजली विभाग के एक अधिकारी का घेराव बिजली ऑफिस पहुँच कर किया।और विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी की।जिससे कुछ देर के लिए ऑफिस के प्रागण में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।लोगों का आक्रोश देख अधिकारी अपने दफ्तर में भाग खड़े हुए।बतादें की इन दिनों शहर के विभिन्न वार्ड के लोग बिजली की एक झलक पाने के लिए बेताब है।तो दूसरी तरफ शहर के लोग इनदिनों जलजमाव से भी नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है।बतादें की आक्रोशितो का कहना था की बिजली की समस्या जानने के लिए सैकड़ों बार फोन करने पर जेई द्वारा नही उठाया जा रहा है।लोगों का कहना था की शहर में जलजमाव के कारण दरवाजे पर बाढ़ सी नौबत आ गई है।और बिजली नही रहने के कारण जहरीले कीड़े घरों में प्रवेश कर जा रहे है।तो दूसरी तरफ बिजली नही रहने के कारण घरों के पानी टंकी में पानी भी नही चढ़ पा रहा है।जिससे स्नान करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बच्चे लालटेन व ढ़िबरी के सहारे पढ़ने को मजबूर है।लोगों का कहना है की लगातार बिजली बाधित से हमलोगों की जिंदगी नारकीय हो गई है।लोगों का कहना है की विभाग अगर इस ज्वलन्त समस्या का निदान अभिलम्ब नही निकाली तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर सीवान-पटना मुख्य मार्ग व सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे।लोगों का कहना है की इसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग के आला अधिकारी को होगी।उधर हंगामा व नारेबाजी को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने आक्रोशितों को तुरंत बिजली में सुधार कराने का आश्वासन दिया।बाद में लोगों ने सुधार नही होने पर घेराव करने की बात कह कर लौट गए। आक्रोशित उपभोक्ताओं में विशाल कुमार, साहिल वर्मा, राजू, संदीप सिंह, जितेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, ओमप्रकाश, इरशाद अली,भरत कुमार, रंजन कुमार ,चंदन कुमार,राजू कुमार,सत्यदेव सोनी,समीर रजा,अजय कुमार,जितेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।