रात्रि गश्ती नहीं कराना महराजगंज इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा

1
sp

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]दो थानाध्‍यक्ष लाइन हाजिर

अनिल को महराजगंज तो उदय को गोरेयाकोठी की कमांड

परवेज अख्‍तर/सिवान:- एसपी नवीन चंद्र झा ने जिल के दो थानों को कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें महाराजगंज इंस्पेक्टर और गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष शामिल हैं। इनकी जगह दो नए थानाध्यक्षों की तैनाती भी कर दी गई है। महाराजगंज में इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा तथा गोरेयाकोठी में उदय कुमार सिंह को तैनात किया गया है। मामले में एसपी ने बताया कि पूर्व से ही महाराजगंज इंस्पेक्टर द्वारा कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद जब जांच की गई तो रात में साढ़े ग्यारह बजे तक रात्रि गश्त पार्टी की गाड़ी थाने से नहीं निकली थी। वहीं स्टेशन डायरी भी 15 घंटे से लंबित थी। जबकि उसे हर दो घंटे में अद्यतन करना है। इसके बाद थाने में एक पदाधिकारी हमेशा वर्दी में तैनात रहता है जिनकी ड्यूटी आठ आठ घंटे की होती है ताकि कोई भी पब्लिक आए तो उसकी शिकायत को नोट किया जाए,लेकिन ओडी ड्यूटी में कोई नहीं था। इस लापरवाही पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस कारण उन्हें लाइन हाजिर किया गया। महाराजगंज थाना इंस्पेक्टर के प्रभार में रहता है इसलिए डीआइजी को भी विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा गया है। वहीं गोरेयाकोठी थाना के बारे में उन्होंने बताया कि पूर्व में निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार को चेतावनी दी गई थी वे किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा थाना के रजिस्टर का अंकन ना कराएं, लेकिन जांच के क्रम में पाया गया कि थाना के चौकीदार के पुत्र से थाना दैनिकी और रजिस्टर लिखवाई जा रही है। इस मामले में मैंने पूर्व में विभागीय कार्रवाई की थी। इसके बाद फिर से लापरवाही की शिकायत मिली। इसके बाद एएसपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। तब के लिए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच में अगर उनके खिलाफ साक्ष्य मिले तो उनके ऊपर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
एसपी नवीन चंद्र झा
एसपी नवीन चंद्र झा

1 COMMENT

Comments are closed.