श्रावण मास प्रारंभ होते ही शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

0
bolenath

परवेज अख्तर/सिवान :- भगवान भोलेनाथ की सबसे प्रिय मास सावन मास की शुरुआत होने के बाद आज शहर से लेकर गांव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही जहां भक्तों ने शिवालयों में आले सुबह पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया एवं पूजा अर्चना की। जिले के विश्वप्रसिद्ध सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्र नाथ धाम सोहगरा धाम एव मंदिरो में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई जहां हर हर महादेव और जय शिव के नारों से वातावरण भक्ति में हो गए। और आज ही के दिन से हिंदू धर्मावलंबी पवित्र बोल बम यात्रा की शुरुआत भी करते हैं जिले के विभिन्न अंचलों से आज दर्जनों वाहनों से कावड़ यात्रा के लिए कांवरियों का जत्था सीवान से प्रस्थान किए कांवड़ यात्रा का एवं पवित्र सावन मास को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध विभिन्न मठ मंदिर एवं शिवालयों पर किए हैं वहीं कई समाजसेवी संगठनों द्वारा भी कांवरियों की सेवा में तैयार किए गए शिविरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हुसैनगंज संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय श्रीकांत धाम परिसर स्थित श्री लक्ष्मेश्वर महादेव की मंदिर में भक्तों ने भारी संख्या में जलाभिषेक किया| इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रातः काल से ही मंदिर में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही|| उन्होंने बताया कि लक्ष्मेश्वर महादेव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और मनोवांछित फल देने वाले हैं|

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali