परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन टोला बलुआड गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बयान पर नौतन थाना पुलिस ने दोनों पक्ष के 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है । एक पक्ष के गीता देवी पति धीरेन्द्र चौहान के लिखित बयान पर पंचानन्द चौहान, फागु चौहान, फुलेना चौहान, विनोद चौहान सहित आठ लोगों को आरोपीत किया गया है । उन पर आरोप है कि वे लोग कट्टा बन्दूक के साथ पहुंच कर पेटी में रखा एक लाख मूल्य के गहने और साइकिल घर से निकाल कर साथ लेकर चले गये और जाते मेरे और मेरी पुत्री के साथ छेड़खानी किया गया । वहीं दूसरे पक्ष से आशा देवी पती फुल्का राम के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है कि वो घर पर बैठी थी । तभी उनके पटिदार हरेन्द्र चौहान, उमेश चौहान, गिता देवी, रमेश चौहान सहित चार लोग पहुंच कर मुक्का थप्पड़ से मार कर गले से पांच हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन छिन कर चले गए और जाते जाते जान से मारने की धमकी देते गये । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी आर. के. मंडल ने कहा कि दोनों पक्ष के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।
नौतन में दो पक्षों में विवाद में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
विज्ञापन